मुंबई. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा के झोली में एक और अचीवमेंट आ गया है, बतौर निर्माता एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.
प्रियंका ने फिल्म सर्वानन का ट्रेलर रिलीज किया है. प्रियंका ट्रेलर को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने इतनी शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला.
बता दें कि कुछ दिन पहले पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले फिल्म बनाने वाली एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ‘यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ आगामी दिसंबर में रिलीज होगी.’ बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था.