मुंबई. कंगना रनौत के करियर बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म ‘क्वीन’ है. जिसे शायद हर लड़की ने ही देखा होगा. ‘क्वीन’ में कंगना रानी के किरदार में थी, जिसने अपनी शादी कैंसल होने के बाद भी अपना हनीमून मनाने पेरिस गईं थी लेकिन अकेले. क्या आपको ऐम्स्टर्डैम में रानी को मिले तीन दोस्त याद हैं, जिनकी वजह से कंगना की जर्नी खूबसूरत और यादगार हो गई थी.
ओलेक्जेंडर, टाका और टिम रानी के सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि रूम पार्टनर्स भी थे.रानी की ऐम्स्टर्डैम की जर्नी में इन तीनों की भूमिका अलग थी. यहां तक ऑडियंस की तरफ से भी इनकी काफी सराहना हुईं थी.
क्या आप जानते हैं फिल्म के ये तीन पॉपुलर स्टार्स कौन हैं और क्या कर रहे हैं…
ओलेक्जेंडर उर्फ मिश बोयको
रानी ओलेक्जेंडर को सिकंदर कहकर बुलाती थी, जो एक आर्टिस्ट था और अपनी भावनाओं को स्केच के जरिए उतारता था. मिश का ऑडिसन निर्देशक विकास बहल ने लंडन में लिया था. क्वीन के बाद मिश कई हॉलीवुड फिल्में कर चुके थे और कई ब्रिटिश सीरीयल में काम कर चुके हैं.
टाका उर्फ जैफरी
जैफरी ने फिल्म में टाका का रोल किया था. जिसकी जिंदगी में कई परेशानियों के बाद भी हमेशा खुश रहता था. टाका की वजह से ही रानी को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हिम्मत मिली. जह टाका को फिल्म में लिया गया तब वह ‘रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामाटिक आर्ट्स’ का स्टूडेंट था. इस समय जैफरी अपने नए नाटक राइट्स ऑफ पैसेज की रिहर्सर में बिजी हैं, जो 2016 में लंडन के थियेटर में लॉन्च होगी.
टिम उर्फ जॉसेफ
टिम फ्रेंच से था. उसके साथ रानी हमेशा सुरक्षित महसूस करती थी. जोसेफ फिल्म से पहले कोई प्रोफेशनल एक्टर नहीं थे. निर्देशन विकास बहल पेरिस की सड़कों में घूम रहे थे तो उनकी नजर जोसेफ पर पड़ी. जोसेफ का बॉडी लैंग्वेज विकास को कापी पसंद आया इसलिए उन्होंने फिल्म में लेने का फैसला किया. इस जोसेफ अपने बैंड प्रेस्टीज चला रहे हैं.
दर्शक बेसक क्वीन के इन तीन इन्ट्रेस्टिंग कैरेक्टर को जरूर देखना चाहेंगे.