Suchandra Dasgupta Died: सड़क दुर्घटना का शिकार हुई 29 वर्षीय बंगाली अभिनेत्री, मौत

नई दिल्ली: बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बड़ी दुखद खबर सामने आई है जहां बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) का निधन हो गया था. सुचंद्रा दासगुप्ता सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं जिसके बाद उनकी मौत हो गई. सुचंद्रा की मौत से उनके परिवार वाले गहरे सदमे में हैं. उनके […]

Advertisement
Suchandra Dasgupta Died: सड़क दुर्घटना का शिकार हुई 29 वर्षीय बंगाली अभिनेत्री, मौत

Riya Kumari

  • May 22, 2023 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बड़ी दुखद खबर सामने आई है जहां बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) का निधन हो गया था. सुचंद्रा दासगुप्ता सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं जिसके बाद उनकी मौत हो गई. सुचंद्रा की मौत से उनके परिवार वाले गहरे सदमे में हैं. उनके इस तरह हादसे का शिकार होने पर फैंस का दिल भी बुरी तरह टूट गया है.

अभिनेत्री को ट्रक ने कुचला

जानकारी के अनुसार शनिवार रात जब सुचंद्रा शूटिंग से वापस घर लौट रही थी तो उन्होंने एक एप से बाइक बुक की थी. लेकिन रास्ते में उन्हें एक साइकिल सवार शख्स सड़क पार करते हुए दिखा जो अचानक उनकी बाइक के आगे आ गया. बाइक ड्राइवर ने व्यक्ति को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए और दोनों का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान एक लॉरी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद अभिनेत्री जमीन पर गिर गई थीं
पीछे से आ रहे ट्रक ने 29 वर्षीय एक्ट्रेस सुचंद्रा को रौंद दिया. अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है जिसके तुरंत बाद आस पास आवाजाही भी बाधित रही.

कौन थीं सुचंद्रा दासगुप्ता ?

बारानगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्थिति सामान्य की गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ लिया है जिसके ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. अभिनेत्री के निधन से फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है और चारो ओर शोक छा गया है. बंगाली टीवी इंडस्ट्री मे सुचंद्रा दासगुप्ता काफी प्रसिद्ध थीं. उन्होंने ‘गौरी’ में सपोर्टिंग रोल प्ले करके काफी लोकप्रियता कमाई थी. एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग भी थी जिनके जाने के बाद फैंस अब उदास हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Advertisement