मुंबई. बिग बॉस के घर का हर वीकेंड सलमान के साथ गुजरता है. हर वीकेंड पर घर का एक सदस्य एलिमिनेट होता है. इस बार सलमान खान घर से दो सदस्यों को बाहर करने वाले थे. पहले सदस्य के रुप में सलमान ने जैसे ही करण मेहरा का नाम अनाउंस किया फिर शनिवार की रात करण के लिए बिग बॉस के घर में आखिरी रात बन गई. वहीं दूसरे सदस्य का एलिमिनेशन रविवार को होगा.
सलमान खान ने पहला नाम करण का लिया तो घऱ के सभी सदस्यों के चेहरे का रंग उड़ गया. इस एलिमिनेशन में जहां इंडियावाले खुश थे वहीं सेलेब्स हैरान थे. यह पहला मौका था जब इंडियावाले के नॉमिनेशन में होने के बावजूद एक सेलेब को घर से बाहर जाना पड़ा.
फिलहाल रविवार को यह देखना दिलचस्प रहेगा कि घर से कौन बाहर जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकेश कुमारी घर से बाहर जा सकती हैं. इसके अलावा सलमान खान ने शनिवार के एपिसोड में लोपामुद्रा की जमकर तारीफ की वहीं राहुल देव, करण मेहरा, स्वामी ओम की जमकर क्लास भी ली.
बता दें कि घर में फिलहाल 11 सदस्य बचे हैं जो दो टीमों में बंटे हुए हैं. टीम सेलेब में रोहन मेहरा, राहुल देव, लोपामुद्रा राउत, वीजे बानी, मोनालीसा और गौरव चोपड़ा हैं. वहीं टीम इंडियावाले में स्वामी ओम, नितिभा कौल, लोकेश कुमारी शर्मा, मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर हैं.