• होम
  • मनोरंजन
  • बॉयफ्रेंड के बर्थ डे पर टॉपलेस हुईं रियलिटी स्टार काइली जेनर, देखें तस्वीरें…

बॉयफ्रेंड के बर्थ डे पर टॉपलेस हुईं रियलिटी स्टार काइली जेनर, देखें तस्वीरें…

हॉलीवुड की मशहूर मॉडल और रियलिटी स्टार काइली जेनर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रैपर टियागा का जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया है. काइली ने उन्हें बर्थ डे विश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिनमें वो टियागा के साथ टॉपलेस नजर आ रहीं हैं.

inkhbar News
  • November 20, 2016 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लॉस एंजेलिस. हॉलीवुड की मशहूर मॉडल और रियलिटी स्टार काइली जेनर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रैपर टियागा का जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया है. काइली ने उन्हें बर्थ डे विश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिनमें वो टियागा के साथ टॉपलेस नजर आ रहीं हैं.
 
दरअसल, काइली जेनर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अपने बॉयफ्रेंड टियागा के साथ नजर आ रहीं हैं. तस्वीरों में दोनों ही टॉपलेस नजर आ रहे हैं. फोटो में काइली ने सिर्फ जीन्स पहने हुए टियागा के ऊपर बैठी हुई इंटीमेट पोज देती नजर आ रहीं हैं. 
 
 
शेयर की गई तस्वीरों में कुछ कलर फोटो और कुछ ब्लैक एंड व्हाइट हैं. दूसरी फोटो जो ब्लैक एंड व्हाइट है इसमें दोनों ही एक साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें काइली का चेहरा कैमरे की तरह है. इसके अलावा काइली ने जो कलर फोटो शेयर की है उसके कैप्शन में लिखा है, ‘Happy birthday baby!’. वहीं ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर काइली ने कैप्शन में लिखा है, ‘Irreplaceable,’. 
 
 
खबरों की मानें तो काइली जेनर और रैपर टियागा के बीच पिछले 2 सालों से अफेयर चल रहा है. इतना ही नहीं दोनों के बीच अच्छी कैमेस्ट्री भी नजर आती है. फिलहाल टियागा का एक बेटा भी है.

Tags