मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मेजबानी वाली बिग बॉस 10 के घर में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता रहा है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस सीजन में एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसे गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस बिग बॉस के घर तक पहुंच गई.
वह शख्स और कोई नहीं बल्कि ओम स्वामी महराज हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्वामी को अरेस्ट करने बिग बॉस के घर जा पहुंची, हालांकि स्वामी ने उनके साथ जाने से मना कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने कुछ पेपर में उनके साइन लिए और फिर वहां से चली गई.
रिपोर्ट की मानें तो स्वामी महराज पर चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है और इसी के तहत दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने बिग बॉस के घर पहुंची थी. इसके अलावा शो के शुरू होने के बाद इस बात का पता चला कि स्वामी पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले दिल्ली हाइकोर्ट में पेश ना होने की वजह से स्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके बाद जब बाबा की तरफ से कोई पेश नहीं हुआ तो उनके खिलाफ दोबारा वारंट जारी किया गया है.