मुम्बई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सनी लियोनी की मदद को आगे आये है. सनी इन दिनों आमिर के गुरु प्रकाश भारद्वाज से एक्टिंग की क्लासेज ले रही हैं.
आमिर इन दिनों सनी से काफी इम्प्रेस हैं. कुछ महीने पहले आमिर ने कहा था कि उन्हें सनी लियोनी के साथ स्क्रीन शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं हैं. वह खुद सनी के साथ काम करने के इछुक हैं.
जब आमिर को पता चला कि सनी लियोनी को एक एक्टिंग टीचर की तलाश में हैं, तो उन्होंने तुरंत अपने एक्टिंग टीचर प्रकाश भारद्वाज की क्लासेज सनी लियोनी के लिए अरेंज कराई हैं.
सनी लियोनी ने कहा कि वह आमिर के टीचर के साथ हर दिन अपने एक्टिंग स्किल निखारने का प्रयास कर रही हैं. वहीं प्रकाश भारद्वाज का कहना है कि वे अभी सनी लियोनी का हिन्दी एक्सेंट पर काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड के तीनों खानों में सबसे पहले आमिर ने ही सनी के साथ स्क्रीन शेयर करने की बात कही थी. अब लगता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट यही चाहते है कि सनी थोड़ी एक्टिंग सिख ले ताकि उन्हें सनी के साथ फिल्म करने में कोई परेशानी ना पेश आये.