गुजरात. गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुका ‘मौलाना’ अब नहीं रहा. पिछले कुछ दिनों से बीमार मौलाना ने बुधवार को अपनी आखिरी सांस ली. अमिताभ बच्चन मौलाना से इतना प्रभावित थे कि उन्होंने उसके साथ काम करने को लेकर एक ब्लॉग तक लिख डाला था.
यहां हम किसी एक्टर या मॉडल की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस एशियाई बब्बर शेर की बात कर रहे हैं, जिसका नाम मौलाना था. इसका नाम मौलाना उसके लुक की वजह से रखा गया था. इतना ही नहीं यह शेर पयर्टन क्षेत्र में अक्सर देखा जाता था. इसने अमिताभ के साथ ‘खुशबू गुजरात’ विज्ञापन में काम किया था. अमिताभ बच्चन ने इस विज्ञापन में मौलाना के अलावा सात और शेरों के साथ 2010 में काम किया था, लेकिन वो सबसे ज्यादा मौलाना से प्रभावित हुए थे.
मौलाना सिर्फ 16 का था और पिछले 10 दिन से काफी बीमार चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान उसने इस दुनिया में उसने अपनी आखिरी सांस ली. वहीं अमिताभ बच्चन इसे लेकर काफी प्रभावित थे. उन्होंने इसे लेकर अपने ब्लॉग में लिखा था कि वे 3, 4 नहीं 7 के झुंड में आए, सबसे आगे एक नर शेर, फिर दो शेरनियां और फिर उनके बच्चे. ये शांतिपूर्वक पानी के पास ….