मुंबई. पूरे देश में नोटबंदी से अफरा-तफरी मची हुई है. इस पर एक तरफ बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसले देश के हित के लिए जरूरी है, तो दूसरी तरफ उन्होंने ये भी कहा कि यह फिल्म ‘रॉक ऑन-2’ की रिलीज के समय हुआ यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है.
बता दें कि ‘रॉक ऑन 2’ 11 नवंबर को रिलीज हुई और मोदी ने 8 नवंबर को 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन करने की घोषणा की थी. जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर भी इसका गहरा असर पड़ा है.
एक इवेंट के दौरान अर्जुन रामपाल ने कहा ‘जब पूरे देश के पास रुपए ही नहीं है तो फिर फिल्म ‘रॉक ऑन-2’ बिजनेस कैसे कर सकती है? लोगों के पास रुपए की कमी है. यह हमारे लिए ही नहीं और बॉलीवुड की किसी भी फिल्म के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण समय है. अर्जुन ने आगे ये भी कहा कि ‘रॉक ऑन-2′ अच्छी फिल्म है. अगर पास पैसे हैं तो फिल्म देखने जरूर जाएं.’
नोटबंदी का समर्थन करते हुए अर्जुन ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय देश के हित में है. सरकार के इस फैसले वो लोग हिल गए होंगे, जो ब्लैक मनी में इन्वॉल्व हैं और इससे लोग अपना पैसा बैंक में रखेंगे और टैक्स देंगे. इससे ब्याज दरों में भी गिरावट आएगी.
बता दें कि रॉक ऑन 2 ने ओपनिंग वीकेंड में महज़ 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद अर्जुन, सुजॉय घोष की आगामी फिल्म ‘कहानी-2’ में विद्या बालन के साथ नजर आएंगे. उन्होंने ‘कहानी-2’ के सभी कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत की है और लोगों को पैसे बचाकर इस फिल्म को देखना चाहिए. यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी.