मुम्बई. रजनीकांत की अगली फिल्म 2.0 का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इसे खुद ए आर रहमान और अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडलो पर शेयर किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का रोल अदा करेंगे.
फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत बड़े से लोगो को दोनों हाथों में उठाये खड़े हैं. इस बारे में डायरेक्टर एस. शंकर ने बताया है कि इसका फर्स्ट वीडियो लुक 20 नवंबर को शाम 5 बजे आएगा. ‘टू प्वाइंट ओ’ नाम की यह फिल्म एक तमिल फिल्म होगी और इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज़ किया जायेगा.
यह फिल्म 2010 में आई फिल्म इंथिरन का सीक्वल होगी. इस फिल्म का बजट भी बेहद भारी भरकम रहा है. निर्देशक शंकर के अनुसार यह फिल्म 350 करोड़ रूपये में बनी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और अदिल हुसैन का भी रोल है.
इस फिल्म को संगीत ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है. इस फिल्म का वीडियो लुक यूट्यूब लाइव स्टीम के जरिये भी जारी किया जायेगा.
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…