मुंबई. टीवी सीरियल रामायण में विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रावल की लाश मुम्बई के कांदिवली इलाके में ट्रेन की पटरी के पास मिली.
रिपोर्ट्स है कि मुकेश की लाश मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे के आस पास मिली थी, लेकिन उनके परिवार वालों ने आज उनकी शिनाख्त की. इस अभिनेता की डेड बॉडी बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर मिली थी.
कहा जा रहा है कि रावल पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे और उसके बाद वह एक फिल्म की डबिंग के लिए घाटकोपर जाने वाले थे. जब मुकेश रावल 24 घंटों के बाद भी घर वापस नहीं आए तब परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई. जिसके बाद जब लाश बरामद हुई तब पुलिस ने यह खबर मुकेश के घर वालों को दी.
पुलिस का कहना है कि 66 साल के रावल की मौत ट्रेन की पटरी पार करते वक्त हुई है. मुकेश की शिनाख्त सबसे पहले एक मोटरमैन ने की थी. मोटरमैन के मुताबिक उसने मुकेश को पटरी पर गिरते हुए देखा था.
सुसाइड की खबरों का किया खंडन
पहले कहा जा रहा था कि मुकेश रावल ने सुसाइड किया है, लेकिन उनके भाई विजय रावल के मुताबिक मुकेश को किसी तरह का कोई भी तनाव नहीं था और परिवार में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, जिससे मजबूर होकर वह आत्महत्या करें.