Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बढो बहू’ के सेट पर ‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरूला को सच में लगी फांसी, और फिर…

‘बढो बहू’ के सेट पर ‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरूला को सच में लगी फांसी, और फिर…

बिग बॉस' के पिछले शो के विनर और टीवी शो 'बढो बहू' में काम कर रहे एक्टर प्रिंस नरूला बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, शो के दौरान उनके रियल लाइफ पर तब बन आई जब वो एक सुसाइड सीन शूट कर रहे थे. अगर सही वक्त पर टीम हरकत में न आती तो उनकी जान भी जा सकती थी.

Advertisement
  • November 16, 2016 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. ‘बिग बॉस’ के पिछले शो के विनर और टीवी शो ‘बढो बहू’ में काम कर रहे एक्टर प्रिंस नरूला बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, शो के दौरान उनके रियल लाइफ पर तब बन आई जब वो एक सुसाइड सीन शूट कर रहे थे. अगर सही वक्त पर टीम हरकत में न आती तो उनकी जान भी जा सकती थी. 
 
रिपोट्स के मुताबिक, शो में लीड रोल निभा रहे प्रिंस को शूटिंग के दौरान एक सीन की शूटिंग करनी थी जिसमें वो अपनी शादी से नाखुश होने के बाद फांसी लगाते हैं. लेकिन उस दौरान सच में ही प्रिंस के पैरों के नीचे रखा टेबल हट गया और वह रस्सी पर झूलने लगे.
 
वहीं प्रॉडक्शन की टीम ने तुरंत एक्शन में आते हुए भागकर उन्हें फांसी से उतार लिया. इसके बावजूद भी उनके गले पर रस्सी के निशान पड़ ही गए थे. इतना ही नहीं इस हादसे के बाद शूटिंग को भी थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया.
 
क्या कहना है प्रिंस का ?
वहीं इस मामले में प्रिंस का कहना है कि जब उनका स्टूल उनके पैरों के नीचे से खिसक गया था, तब वो काफी घबरा गए थे. लेकिन अच्छी बात यह है उस वक्त  डायरेक्टर साहब ने कैमरा ऑन रखा हुआ था, जिसकी वजह से उनको रियल सीन मिल गया है.

Tags

Advertisement