मुंबई. 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के बाद से जहां एक ओर देश में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं बॉलीवुड की ओर से पीएम मोदी के इस फैसले को काफी सराहा जा रहा है. अब इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने इसे ईमानदारों के लिए मीठी चाय बताया है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने पीएम मोदी के इस फैसले की जमकर तारीफ की है. नाना पाटेकर ने कहा कि नोटबंदी पर पीएम मोदी का यह फैसला ईमानदारों के लिए मीठी चाय है. बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर रैली में दौरान कहा था कि मेरा फैसला कड़क चाय की तरह है जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं.
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रजनीकांत के अलावा अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करण जौहर जैसे तमाम सितारे पीएम मोदी के इस फैसले की प्रशंसा कर चुके हैं.