Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नोटबंदी पर अरशद वारसी ने पहले किया सरकार का विरोध, अब उतरे हैं समर्थन में

नोटबंदी पर अरशद वारसी ने पहले किया सरकार का विरोध, अब उतरे हैं समर्थन में

पिछले दिनों सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया. सरकार के इस फैसले पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस बार पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ अरशद वारसी भी मैदान में उतरे. उसके बाद उन्होंने नोट बैन पर होने वाले फायदों पर भी चर्चा की. अरशद को इस बात की उम्मीद जताई कि अब टैक्स दरों में कमी आ सकती है.

Advertisement
  • November 15, 2016 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. पिछले दिनों सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया. सरकार के इस फैसले पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस बार पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ अरशद वारसी भी मैदान में उतरे. उसके बाद उन्होंने नोट बैन पर होने वाले फायदों पर भी चर्चा की. अरशद को इस बात की उम्मीद जताई कि अब टैक्स दरों में कमी आ सकती है.
 
उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में कहा है, ‘इतना ज्यादा काला धन रिकवर किए जाने के बाद मुझे लगता है कि अब टैक्स दर में कमी आ सकती है’
 
अरशद ने आगे कहा, ‘अब तो घूस लेने का सवाल ही नहीं उठता. यह समय नया बिजनेस की शुरुआत करने का सबसे अच्छा है. जल्द परमिशन मिलने के साथ-साथ सेटअप की लागत भी सस्ती होनी चाहिए’
 
आपको बता दें कि पिछले दिनों अरशद पीएम मोदी के नोट बैन के फैसले के खिलाफ कई ट्वीट्स किए थे. उन्होंने लिखा था, ‘ईओडब्लू ( इकॉनमिक ऑफेंसेस विंग) ने मेरे टैक्स जमाकर कमाए गए मेहनत के पैसों को मेरे बैंक अकाउंट से निकाल लिए और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर पाया’ 
 
यहां तक नाराज होकर अरशद ने यह भी लिखा था कि मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर आनंद लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स देने वालों को foot rest की तरह इस्तेमाल न करें.
 
नोट बंद करने के पीएम मोदी के फैसले पर अरशद ने अपना नजरिया बताते हुए और भी कई ट्वीट्स किए, जिसके लिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. यहां तक लोग यह कहकर मजाक बना रहे थे कि आज सर्किट शॉर्ट सर्किट हो गया है.

Tags

Advertisement