नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ऐसा कोई काम नहीं है जो वह ट्राई नहीं करती. पहले ये एक्ट्रेस पॉलिटिशियन बनी और अब ये पॉयलट बन गई है. आपको बता दें कि गुल पनाग को लाइसेंस मिल चुकी है अब वो आराम से हवाई जहाज उड़ा सकती हैं.
पनाग ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकांउट के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्लेन के आगे पायलेट के कपड़े में अपनी तस्वीर साझा की है, साथ ही उन्होंने अपने लाइसेंस की फोटो भी डाली है. उन्होंने लिखा है, ‘मैंने सभी परीक्षा पास कर ली है. साथ ही एक हवाई जहाज उड़ाने के लिए सभी आवश्यकताओं को भी पास कर लिया है.
मेरे पास अब हवाई जहाज उड़ाने का तकनीकी ज्ञान है.’ इस लाइसेंस को हासिल करने के बाद पनाग काफी उत्साहित दिख रही हैं. उन्होंने बताया है कि मैंने अपने अभिनय और मॉडलिंग के व्यस्त शेड्यूल से इसके लिए समय निकाला है.