लॉस एंजिलिस. हॉलीवुड टीवी स्टार कर्टनी करदाशियां को अपनी जिंदगी की एक गलती की वजह से आज भी पछतावा है. जिसे वो आज भी भूल नहीं पा रहीं हैं. कारदाशियां ने खुलासा किया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़वाया था. लेकिन अब वो इसके लिए पछता रहीं है.
इस बारे में कारदाशिया ने कहा ‘जब कभी भी पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि पहले मेरा फिगर ज्यादा अच्छा था. काश मैंने अपने ब्रेस्ट नहीं चेंज करवाया होता. पहले मेरे ब्रेस्ट ज्यादा अच्छे थे. मैं अब उन्हें फिर से पहले जैसा बनाना चाहती हूं.’
एक इंटरव्यू के दौरान कर्टनी ने बताया ‘मैं अब कभी भी कोई एक्सपेरीमेंट अपने ब्रेस्ट के साथ नहीं करुंगी. आगे उन्होंने कहा ‘मैं जो हूं मैं वहीं दिखना पसंद करती हूं’
बता दें कि करदाशियां सिस्टर्स अपने-अपने बिजनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. ये भी खबरें थी कि उन्होंने अपना ब्रेस्ट पब्लिसिटी के लिए बढ़ावाया था.