मुंबई– अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान क्रिकेट पर आधारित फिल्म में नजर आ सकते हैं. फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ के बाद सलमान निर्देशक कबीर खान के साथ मिलकर क्रिकेट पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं.
फिलहाल ये दोनों ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ने अगली फिल्म क्रिकेट पर आधारित होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इंडिया के 1983 में क्रिकेट विश्वकप जीतने पर आधारित होगी. इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और अलविरा की जोड़ी प्रोड्यूस करेगी.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सलमान को निर्देशक के तौर पर कबीर खान पर काफी भरोसा है और ‘एक था टाइगर’ तथा ‘बजरंगी भाईजान’ के सुपरहिट होने के बाद दोनों ट्यूबलाइट को लेकर भी काफी पॉजिटिव हैं.
अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ा तो यह दूसरी बार होगा जब सलमान खान किसी फिल्म में स्पोर्ट्समैन की भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले भी बॉलीवुड में क्रिकेट पर कई फिल्में बन चुकी हैं. अक्षय कुमार, आमिर खान और इमरान हाशमी जैसे कलाकार इन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
गौरतलब है कि इसी साल महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के जीवन पर फिल्मे आ चुकी हैं. सचिन की बायोपिक जल्द रिलीज होगी.