Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विंकल खन्ना ने बताया शादी से पहले अक्षय को समझती थी ‘गे’

ट्विंकल खन्ना ने बताया शादी से पहले अक्षय को समझती थी ‘गे’

करण जौहर के सेलेब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' में बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में शुमार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी ने हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ने अपनी बातों से शो को मजेदार बना दिया. दोनों ने अपनी-अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. इस दौरान ट्विंकल ने अक्षय को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया.

Advertisement
  • November 14, 2016 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. करण जौहर के सेलिब्रिटी टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में शुमार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी ने हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ने अपनी बातों से शो को मजेदार बना दिया. दोनों ने अपनी-अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. इस दौरान ट्विंकल ने अक्षय को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया.
 
ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया की अक्षय के बारे में सोच का खुलासा किया. ट्विंकल ने बताया कि उनकी मां डिंपल कपाडि़या को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं. इसलिए डिंपल नहीं चाहती थीं कि ट्विंकल और अक्षय की शादी हो.
 
ट्विंकल ने बताया, ‘जब अक्षय ने मुझे प्रपोज किया था. मैंने हां कह दिया था, उसके बाद वो मेरी मां से मेरा हाथ मांगने गए. जब मां को मैंने अक्षय के साथ शादी करने की बात बताई, तो वह हैरान हो गईं. दरअसल, मेरे एक जर्नलिस्ट दोस्त संदीप ने मुझे बताया था कि अक्षय गे हैं. लेकिन मुझे इस बात पर बिल्कुल भरोसा नहीं था और मैंने यह बात मां से भी भी शेयर की थी. इसलिए मां ने अक्षय से कहा कि तुम्हें एक साल तक साथ रहना होगा, उसके बाद ही इस बात का फैसला होगा कि शादी करनी है या नहीं. उसके बाद हम एक साल तक साथ रहे और फिर हमने शादी की’ 
 
शो में ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर का भी मजाक जमकर उड़ाया. उन्होंने कहा कि मैं अपने जिंदगी के पूरे करियर में एक ही हिट फिल्म दे सकती थी, वह फिल्म थी- कुछ कुछ होता है.. लेकिन मैंने वह भी छोड़ दी और इस फिल्म ने रानी से रानी मुखर्जी का करियर बहुत अच्छा हो गया और मेरा खत्म.
 
बतां दे कि कॉफी विद करण एक टॉक शो है और इसे फिल्म निर्माता व निर्देशन करण जौहर होस्ट करते हैं. इस सीजन का यह दूसरा एपिसोड था जिसमें अक्षय और ट्विंकल आए थे. इसके पहले आलिया और शाहरुख खान आए थे.
 

Tags

Advertisement