Advertisement

नोटबंदी पर सलमान खान का मोदी को ‘सैल्यूट’

500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले को जहां ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड की ओर से भी इस फैसले की सराहना की जा रही है. इस बीच शाहरुख, आमिर, अजय देवगन, अमिताभ और रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी पीएम मोदी के इस फैसले को सलाम किया है.

Advertisement
  • November 14, 2016 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले को जहां ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड की ओर से भी इस फैसले की सराहना की जा रही है. इस बीच शाहरुख, आमिर, अजय देवगन, अमिताभ और रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी पीएम मोदी के इस फैसले को सलाम किया है.
 
दरअसल, सलमान खान ने पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 10 में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा इस हफ्ते काले धन पर धनाधन वार हुए, यह एक बहुत अच्छा कदम है और मोदी जी को इसके लिए सैल्यूट’. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेरे खुद के 1000 के 4 नोट और 500 के 6 नोट अटक गए हैं क्योंकि उस वक्त मैं हॉन्ग कॉन्ग में था. इसके बाद बड़े ही कूल अंदाज में कहा कि कोई बात नहीं, मैं अगले 2-3 दिन में बैंक जाकर इसे कैश करवा लूगा.
 
बॉलीवुड का रिएक्शन
बता दें कि इससे बॉलीवुड के बादशाह सलमान खान ने नोट बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था कि ‘दूरदृष्टि. बेहद स्मार्ट और राजनीति से प्रेरित भी नहीं. यह भारतीय अर्थव्यवस्था में पॉजिटिव बदलाव लाएगा. शानदार कदम.’ 
 
वहीं आमिर खान ने कहा था कि लॉन्ग टर्म में देश को होने वाले फायदे को देखते हुए शॉर्ट टर्म के लिए होने वाली असुविधा को नजरअंदाज किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने यह तक कह दिया था कि अगर इससे उनकी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ को भी नुकसान झेलना पड़ता है, तो यह बहुत छोटी बात होगी.
 
इसके अलाव साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत रजनीकांत ने पीएम मोदी के इस फैसले को सलाम करते हुए ट्वीट किया था उन्होंने लिखा था कि मोदीजी के इस कदम से लग रहा है कि नए भारत का जन्म हो रहा है। जय हिंद!!! 
 

Tags

Advertisement