Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान को आया गुस्सा, BIG BOSS 10 के स्टेज से किया वॉक आउट

सलमान को आया गुस्सा, BIG BOSS 10 के स्टेज से किया वॉक आउट

लर्स चैनल पर सलमान खान का रियलिटि शो 'बिग बॉस 10' आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार किसी कंटेस्टेंट की वजह से नहीं खुद सलमान ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए.

Advertisement
  • November 13, 2016 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कलर्स चैनल पर सलमान खान का रियलिटि शो ‘बिग बॉस 10’ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार किसी कंटेस्टेंट की वजह से नहीं खुद सलमान ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए.
 
 
सलमान घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स के लेजी रवैये से बेहद नाराज दिखे. उन्होंने इसके लिए घर में रह रहे सिलेब्रिटीज को फटकार भी लगाई और उन्हें बोरिंग तक कह दिया. सलमान ने साफ कहा कि ‘आप लोग यहां शो में काम करने आए हैं न कि आराम करने.’ 
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के घर में वीकेंड का वार चल रहा था. इसके दौरान 4 नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाए जाने का दिन था, लेकिन सलमान इस वीकेंड का वार में मजाक मस्ती के मूड में नहीं दिखे. वह घर के  सदस्यों से इतना खफा हो गए कि उन्होंने स्टेज से ही वॉक आउट कर दिया.
 
 
सलमान खासा राहुल देव, रोहन मेहरा और करण मेहरा से नाराज थे. माना जा रहा है कि बिग बॉस का सीजन 10 टीआरपी की रेस में शुरुआत से ही पिछड़ रहा है और सलमान इस बात से परेशान हैं.
 
 
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में भी यह देखा गया कि सलमान सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स पर जमकर चिल्लाए और स्टेज से वॉक आउट कर दिया. आगे क्या हुआ और कौन सा कंटेस्टेंट घर से जाएगा इस बात का फैसला आज रात को होगा. 
 

Tags

Advertisement