Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विद्या ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

विद्या ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म कहानी 2 चर्चा में है वहीं दूसरी तरफ विद्या ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अपनी शादी को लेकर विद्या ने बयान दिया उससे इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल है कि इसको पॉजिटीव में लिया जाए या नेगेटिव में.

Advertisement
  • November 13, 2016 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म कहानी 2 चर्चा में है वहीं दूसरी तरफ विद्या ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अपनी शादी को लेकर विद्या ने बयान दिया उससे इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल है कि इसको पॉजिटीव में लिया जाए या नेगेटिव में.
 
विद्या बालन ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ‘शादी ने उनकी जिंदगी बदल दी है’. शादी से पहले उन्होंने कभी सोचा तक नहीं था कि वह कभी घर भी बसाएंगी. विद्या ने कहा ‘शादी आपको बदल देती है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शादी करूंगी. जब मैं सिद्धार्थ से मिली तो मेरी सोच बदली. मैं कभी शादी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. यह मेरे लिए एक बड़ा बदलाव है.’
 
 
विद्या ने 2012 में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. इसके बाद विद्या बोलीं ‘जब आप अकेले होते हैं तो आप जो मर्जी कर सकते हैं लेकिन किसी के साथ रहते हैं तो दूसरे की इच्छाएं भी समझनी होती हैं.’
 
विद्या कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई देंगी. ‘परिणीता’, ‘पा’ , ‘इश्किया’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं विद्या ने बताया कि वह फिल्में सोच समझकर चुनती हैं.
 
उन्होंने बताया ‘मैं भूमिकाओं को सहजता से चुनती हूं. मेरे पास इसका कोई सूत्र नहीं है, इसके लिए मैं खुद से पूछती हूं कि मुझे इस कहानी पर काम करना चाहिए या नहीं. क्या मैं दर्शक की तरह इस फिल्म में काम करना चाहूंगी.’ बता दें कि सुजॉय घोष की फिल्म कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह 2 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें अर्जुन रामपाल जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
 

Tags

Advertisement