Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘त्रिदेवियां’ ने उड़ाई कपिल शर्मा और कृष्णा की नींद !

‘त्रिदेवियां’ ने उड़ाई कपिल शर्मा और कृष्णा की नींद !

कृष्णा और कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर भारी पड़ने के लिए अब एक्शन और कॉमेडी से भरपूर नया टीवी शो ‘त्रिदेवियां’ लॉन्च हो चुका है. इस शो में सबसे खास बात यह है कि यह भातीय महिलाओं पर आधारित है. जो यह साफ बयां कर रहा है कि महिलाएं घर संभालने के अलावा भी और भी बहुत कुछ कर सकती हैं.

Advertisement
  • November 13, 2016 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कृष्णा और कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर भारी पड़ने के लिए अब एक्शन और कॉमेडी से भरपूर नया टीवी शो ‘त्रिदेवियां’ लॉन्च हो चुका है. इस शो में सबसे खास बात यह है कि यह भातीय महिलाओं पर आधारित है. जो यह साफ बयां कर रहा है कि महिलाएं घर संभालने के अलावा भी और भी बहुत कुछ कर सकती हैं.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘त्रिदेवियां’ की कहानी एक ससुर, दो बहुओं और एक बेटी के आस – पास ही घूमती है. महिलाओं की ये तिगड़ी शो में स्टेट एजेंट्स के रूप किरदार निभा रही हैं. जो किल पारिवारिक व सामान्य घरेलू काम करने के अलावा गुप्त जासूस भी हैं और देश की रक्षा के लिए गुंड़ों से भी भिड़ जाती हैं. 
 
‘त्रिदेवियां’ में रितुराज सिंह, अंशुल त्रिवेदी, ऐश्वर्य सखूजा, समायरा राव, शालिनी साहूता, विनी त्रिपाठी, चारु रोहतगी और ध्रुवी हल्दांकर मौजूद हैं. वहीं रितुराज का कहना है कि उनकी कहानी सिर्फ जासूसी एजेंट के बारे में ही नहीं है बल्कि वो यह बताने की कोशिश भी कर रहे हैं कि हमारे देश में ऐसे भी परिवार हैं, जहां महिलाएं घर संभालने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकती हैं.
 

Tags

Advertisement