Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख़ की इस फिल्म के डायरेक्टर को आखिर किस बात का डर सता रहा है…

शाहरुख़ की इस फिल्म के डायरेक्टर को आखिर किस बात का डर सता रहा है…

निर्देशक अनुभव सिन्हा की फ्रेंचाईजी फ़िल्म 'तुम बिन' अब रिलीज़ होने वाली है लेकिन उससे पहले अपनी आने वाली फिल्म के लिए अनुभव ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब देश में पैसे की इतनी तंगी छाई हुई है. ऐसी स्थिति में लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे है, वैसे में लोग क्यों फिल्म की टिकट खरीदेंगे.

Advertisement
  • November 12, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. निर्देशक अनुभव सिन्हा की फ्रेंचाईजी फ़िल्म ‘तुम बिन’ 2 अब रिलीज़ होने वाली है लेकिन उससे पहले अपनी आने वाली फिल्म के लिए अनुभव ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब देश में पैसे की इतनी तंगी छाई हुई है. ऐसी स्थिति में लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं है, वैसे में लोग क्यों फिल्म की टिकट खरीदेंगे.
 

आगे अनुभव ने पाइरेसी को लेकर भी अपना डर दिखाया है. उन्होंने लिखा है कि इतनी बड़ी-बड़ी बजट की फिल्म पाइरेसी कैसेट मार्केट में मिलती है. अजय देवगन की फ़िल्म शिवाय और करण जौहर की फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी बड़ी बजट की फ़िल्मों के रिलीज़ वाले ही दिन शाम को उन फ़िल्मों की पायरेटेड कॉपी बाज़ार और इन्टरनेट पर उपलब्ध थीं. मैं तब से ही बहुत ज्यादा डरा हुआ हूं.
 

अपनी फिल्म को लेकर डर जताते हुए कहा कि मैंने डिसाइड किया है कि अब मैं इस तरह से प्रोटेस्ट करूंगा. मुझे लोगों को अवेयर करना है कि वो फ़िल्मों की पायरेटेड कॉपी ना देखे. मुझे अपनी फ़िल्म को लेकर बहुत डर लग रहा है. ‘इन दिनों जब बड़े-बड़े सितारों की फ़िल्में पायरेसी से नही बच पा रहीं है तो ऐसे समय में मुझे अपनी फ़िल्म को लेकर बेहद चिंता है.’
 

ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी, जिसके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं. बता दें ‘तुम बिन’ के सभी गाने सुपरहिट रहे थे. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी. गौरतलब है कि ‘तुम बिन’ में सारे न्यू कलाकार प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, संदाली सिन्हा और राकेश वरिष्ठ मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी.

 

Tags

Advertisement