Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बड़े नोट के बैन पर बोले रॉक ऑन 2 स्टार, कभी-कभी करना पड़ता है सैक्रिफाइस

बड़े नोट के बैन पर बोले रॉक ऑन 2 स्टार, कभी-कभी करना पड़ता है सैक्रिफाइस

बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल दूसरों स्टार की तरह तो ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन उनकी कुछ फिल्म ऐसी है जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं. इन दिनों अर्जुन 'रॉक ऑन 2' को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन की फिल्म रॉक ऑन 2 रिलीज हो गई है, लेकिन इसी बीच 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने का असर रॉक अॉन पर भी पड़ा है.

Advertisement
  • November 12, 2016 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल दूसरों स्टार की तरह तो ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन उनकी कुछ फिल्म ऐसी है जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं. इन दिनों अर्जुन ‘रॉक ऑन 2’ को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन की फिल्म रॉक ऑन 2 रिलीज हो गई है, लेकिन इसी बीच 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने का असर रॉक अॉन पर भी पड़ा है.

500 और 1000 नोट बैन का रॉक ऑन 2 पर पड़ा असर

जब इस पूरे मामले पर अर्जुन रामपाल विचार जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने सरकार इस कदम की तारीफ की. अर्जुन ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है उम्मीद है कि इसका फायदा लंबे समय तक लोगों तक पहंचेगा.

उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसा समय है जिसमें सबको साथ मिलकर इस फैसले का स्वागत करना चाहिए. इसका ‘रॉक ऑन 2’ पर क्या असर पड़ा है, इस सवाल का जवाब देते हुए. उन्होंने कहा कि कभी-कभी समय के अनुसार आपको व्यवहार करना पड़ता है. कभी कभी आपको एक अच्छे काम के सपोर्ट के लिए बलिदान भी देना चाहिए.

बता दें कि उनकी दो बड़ी फिल्में ‘कहानी 2’ और ‘डैडी’ रिलीज होने वाली हैं. ‘डैडी’ में तो वह लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म ‘रॉक ऑन’ में अर्जुन ने लीड गिटारिस्ट जो का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए अर्जुन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था. अर्जुन को उम्मीद है कि इतिहास फिर अपने आपको दोहराएगा.

 

अर्जुन को उम्मीद है कि ‘रॉक ऑन 2’ के लिए भी उन्हें नेशनल अवार्ड मिल सकता है. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना मेरे जीवन में मील के पत्थर की तरह है. अगर मैं फिर से नेशनल अवार्ड जीतता हूं, तो मुझे बेहद खुशी होगी. हालांकि मैं किसी अवार्ड के लालच में फिल्म साइन नहीं करता हूं.’
 
फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ आज रिलीज हो गई है. लेकिन क्रिटिक्स ने इसे औसत बताया है. क्रिटिक्स का कहना है कि इसमें ‘रॉक ऑन’ जैसा दम नहीं है. वहीं अर्जुन के किरदार के बारे में क्रिटिक्स का कहना है कि उनका किरदार फिल्म में आधा-अधूरा रह गया है, इसलिए पिछली फिल्म की तरह वे असरदार नहीं दिखते.

Tags

Advertisement