Advertisement

पद्दावती में रणवीर का लुक है ‘बवाल’

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'पदमावती' की रिलीज डेट सामने आ गई है. शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को रिलीज होगी. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. इस दौरान रणवीर उनके लूक की एक फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें सिर्फ रणवीर सिंह की आंखे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • November 12, 2016 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘पदमावती’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को रिलीज होगी. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. इस दौरान रणवीर उनके लूक की एक फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें सिर्फ रणवीर सिंह की आंखे नजर आ रहे हैं.
 

बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेफिके्र’ के प्रमोशन में लगे हुए है. साथ ही वह अपनी इस क्लासिकल फिल्म ‘पदमावती’ की शूटिंग भी कर रहे है. गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा की फिल्म में रणवीर के साथ वाणी कपूर की नजर आएगी. दोनों इसमें ‘बेफिक्रे’ होकर रोमांच करते हुए नजर आएंगे. इधर, पदमावती में वह अल्लाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे.
 
डॉयरेक्टर संजय भंसाली की यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है. इसके लिए रणवीर सिंह ने काफी तैयारी की है. खिलजी के किरदार में डूबने के लिए वह कभी जिम में पसीना बहाते दिखाई दिए तो कभी जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर की बॉयोग्राफी पढ़ते हुए नजर आए. फिलहाल पदमावती की रिलीज डेट सामने आने से फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
 

Tags

Advertisement