डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'पदमावती' की रिलीज डेट सामने आ गई है. शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को रिलीज होगी. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. इस दौरान रणवीर उनके लूक की एक फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें सिर्फ रणवीर सिंह की आंखे नजर आ रहे हैं.
XVII. XI. XVII pic.twitter.com/rWd427Z1XB
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 12, 2016