Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीजे बानी बिग बॉस के घर की बनी पहली कैप्टन, मनु-नवीन का चेहरा देखने लायक था

वीजे बानी बिग बॉस के घर की बनी पहली कैप्टन, मनु-नवीन का चेहरा देखने लायक था

बिग बॉस के और सीजन के मुकाबले बिग बॉस 10 काफी दिलचस्प है. बिग बॉस के घर में वैसे तो हमेशा एक से बढ़कर एख घमासान देखने को मिलते हैं. मगर किसी टास्क में कंटेस्टंट के जीतने के बाद और भी कॉन्ट्रोवर्सी भी होती रहती है.

Advertisement
  • November 11, 2016 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बिग बॉस के और सीजन के मुकाबले बिग बॉस 10 काफी दिलचस्प है. बिग बॉस के घर में वैसे तो हमेशा एक से बढ़कर एख घमासान देखने को मिलते हैं. मगर किसी टास्क में कंटेस्टंट के जीतने के बाद और भी कॉन्ट्रोवर्सी भी होती रहती है
 
10 नवंबर के एपिसोड में भी कुछ ऐसा देखने को मिला. घर में स्वामीजी की एंट्री हुई, घर में उनकी एंट्री से कोई खुश हुआ तो कोई मायूस हो गया. इसी दौरान एक टास्क हुआ जिसमें जमकर तमाशा हुआ.
 
इस बार बिग बॉस अब घर के अंदर ना कोई मालिक है ना कोई नौकर. इसलिए बिग बॉस के घर में सीजन के पहला कैप्टन बनने के लिए घर में कप्तान चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई. बिग बॉस सीजन 10 का कप्तान बनने की रेस में वीजे बानी,स्वामी ओमजी और मनु पंजाबी शामिल हुए. बिग बॉस सभी कंटेस्टंट से कहते है कि वह अपनी स्पीच से घर वालो को उन्हें सपोर्ट करने के लिए अट्रेक्ट करें.
 
बिग बॉस सभी प्रतिभागियों से कहते है, जो दौड़कर सबसे पहले कंफेशन रूम में पहुंचेगा वही घर के नए कैप्टेन बनने की रेस में शामिल होगा. स्वामीजी, मनु और वीजे बानी दौड़ कर सबसे पहले कंफेशन रूम में पहुंचते हैं. तो बिग बॉस घोषित करते है कि घर में कैप्टन बनने की रेस में स्वामीजी, मनु और वीजे बानी है. बानी घर वालो से अपन भाषण के दौरान कहती है कि वह घर के अंदर सभी को पर्याप्त खाना मुहैय्या कराएगी साथ ही सभी के बीच काम को बराबर बांटेंगी.
 
इसके बाद सभी ने अपनी एक स्पीच दी. लेकिन बानी को ओमजी का सपोर्ट मिलता है और कैप्टन चुनाव में बानी विनर बनती हैं. हालांकि बानी के कप्तान बनने से मानवीर-मनु और नवीन बिल्कुल खुश नहीं थे.
 

Tags

Advertisement