Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह ने खुलेआम बताया, वाणी कपूर किस करते वक्त करती हैं ये काम

रणवीर सिंह ने खुलेआम बताया, वाणी कपूर किस करते वक्त करती हैं ये काम

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बेफिक्रे' जबरदस्त किसिंग सीन्स की वजह से काफी दिनों से चर्चा में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में वाणी और रणवीर ने करीब 23 बार एक दूसरे को किस किया है. हाल ही एक इवेंट के दौरान रणवीर ने वाणी से किस को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि सबकी बोलती बंद हो गई.

Advertisement
  • November 11, 2016 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘बेफिक्रे’ जबरदस्त किसिंग सीन्स की वजह से काफी दिनों से चर्चा में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में वाणी और रणवीर ने करीब 23 बार एक दूसरे को किस किया है. हाल ही एक इवेंट के दौरान रणवीर ने वाणी से किस को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि सबकी बोलती बंद हो गई.
 
इवेंट के दैरान रणवीर फिल्म के किसिंग सीन्स की चर्चा कर रहे थे. तभी उन्होंने वाणी से पूछ लिया कि किस करते वक्त पेट की गैस आवाज क्यों करती थी. उनकी यह बात सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. लेकिन वाणी के पास इसका कोई जवाब नहीं था वो बस एक स्माइल करके ही रह गईं. 
 
अब यह तो जाहिर सी बात है जिसने  फिल्म में 23 किस किए होंगे वास्तव में कितने किए होंगे. इतने किस करके कौन एक-दूसरे को नहीं समझेगा.  
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रणवीर ने वाणी कपूर को यह कहकर भी लोगों को चौंका दिया था कि वाणी किस करते समय किसी ड्रैगन की तरह होती हैं.
 
बता दें कि आदित्य चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का म्यूजिक और टीजर काफी हिट रहा. रणवीर और वाणी की कूल जोड़ी भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर भी इनकी जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं.
 

Tags

Advertisement