नोटों पर बैन से नाराज अरशद वारसी ने पीएम मोदी के खिलाफ फोड़ा ट्विटर बम…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगाने के फैसले को ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है, यहां तक की बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर भी इस फैसले की सराहना कर रहे हैं, लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जिन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है और यह एक्टर हैं अरशद वारसी.

Advertisement
नोटों पर बैन से नाराज अरशद वारसी ने पीएम मोदी के खिलाफ फोड़ा ट्विटर बम…

Admin

  • November 11, 2016 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगाने के फैसले को ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया जा रहा है, यहां तक की बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर भी इस फैसले की सराहना कर रहे हैं, लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जिन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है और यह एक्टर हैं अरशद वारसी.
 
आरशद वारसी ने पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘ईओडब्ल्यू (इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग) ने उनके टैक्स जमाकर कमाए गए मेहनत के पैसों को उनके बैंक अकाउंट से निकाल लिया और वो इस बारे में कुछ नहीं कर पाए हैं.
 
 
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मोदीजी अगर आप सच में देश में कुछ सकारात्मक बदलाव करना चाहते हैं, तो एकतरफा कानून को बदलें, उन्होंने कहा क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई मेरी व्हाइट मनी वापस मिल सकती है?
 
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में आगे यह भी लिखा है कि बेवकूफ और तानाशाह आज के नेता हैं. साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर मौज लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को अपना पायदान बनाना बंद करें.
 
आरशद वारसी इन ट्वीट को लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं. कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ ट्वीट्स को डिलीट कर दिया है.
 

Tags

Advertisement