Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सामने आई सैफ और करीना की Maternity Photo-Shoot की तस्वीरें, आप भी हो जाएंगे इनके दीवाने

सामने आई सैफ और करीना की Maternity Photo-Shoot की तस्वीरें, आप भी हो जाएंगे इनके दीवाने

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को काफी इंजॉए कर रही हैं. करीना कपूर की डिलीवरी डेट करीब आ रही है, लेकिन इससे पहले उन्होंने और उनके पति छोटे नवाब सैफ अली खान ने फोटोशूट कराया है. जिसमें दोनों ही बेहद सुंदर लग रहे हैं.

Advertisement
  • November 11, 2016 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को काफी इंजॉए कर रही हैं. करीना कपूर की डिलीवरी डेट करीब आ रही है, लेकिन इससे पहले उन्होंने और उनके पति छोटे नवाब सैफ अली खान ने फोटोशूट कराया है. जिसमें दोनों ही बेहद सुंदर लग रहे हैं.
 
खबरों के अनुसार करीना और सैफ ने यह फोटोशूट एक फैशन मैगजीन के लिए करवाया है. इसमें दोनों ही शाही लुक में नजर आ रहे हैं. इस मैग्जीन के नवंबर में जारी होने वाले संस्करण में सैफ और करीना ना केवल इसके कवर पेज पर नजर आऐंगे, बल्कि मैग्जीन के अंदर भी शाही अंदाज में इनकी कई तस्वीरें दिखाई देंगी.
 
 
इस फोटो में करीना सब्यसाची द्वारा डिजाइन लहंगा पहने हुए नजर आ रही है. वहीं सैफ इसमें शांतनु और निखिल का डिजाइनर कुर्ता और अर्जुन सलूजा जैकेट में दिख रहे हैं. 
 
 
बेबीबंप के साथ करीना कराए गए इस फोटोशूट में करीना बेहद सुंदर लग रही हैं. इस फोटो में उन्होंने अंजू मोदी और राजेश प्रताप का डिजाइनर लहंगे के साथ ही ज्ञान और जेग प्लासा की ज्वैलरी पहनी हुई है. 
 
 
नवाबी लुक में खिंचवाए गए इस फोटोशूट में छोटे नवाब सैफ अली खान बहुत ही डेसिंग लग रहे हैं. इस फोटो में उन्होंने अर्जुन सलूजा का डिजाइन किया हुआ जैकेट और राघवेंद्र राठौर का साफा पहन रखा है.
 
 
इस तस्वीर में करीना कपूर और सेफ अली खान के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है. दोनों ही इस फोटों में बहुत ही खूबसूरत और एक-दूजे के लिए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में करीना ने लाल रंग का अनामिका खन्‍ना का डिजाइनर कुर्ता पहन रखा है. वहीं सैफ रोहित बल के जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
 

Tags

Advertisement