Video: जानें आलिया भट्ट ने किसे कह दिया ‘Just Go To Hell’
Video: जानें आलिया भट्ट ने किसे कह दिया ‘Just Go To Hell’
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर मूवी 'डियर जिंदगी' का नया गाना लॉन्च हो चुका है. अगर आप इमोशनल गानों के शौकीन है तो यह गाना आपके दिल जीत लेगा. इस गाने में आलिया पहले गाने की तरह खुश नहीं बल्कि काफी इमोशनल लग रहीं हैं.
November 10, 2016 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर मूवी ‘डियर जिंदगी’ का नया गाना लॉन्च हो चुका है. अगर आप इमोशनल गानों के शौकीन है तो यह गाना आपके दिल जीत लेगा. इस गाने में आलिया पहले गाने की तरह खुश नहीं बल्कि काफी इमोशनल लग रहीं हैं.
डियर जिंदगी के पहले गाने में जितनी खुश और जिंदगी को एऩ्जॉय कर रहीं थी. वहीं इस गाने में आलिया इमोशनल हैं और कह रही हैं Just Go To Hell Dil. लेकिन आलिया इस लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.
गाने को सुनीधी चौहान ने बड़े ही खूबसूरती के साथ गाया है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है.
गौरतलब है कि इस फिल्म की निर्देशक इंगलिश-विंगलिश फिल्म का निर्देशन करने वाली गौरी शिंदे हैं. गौरी खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में किंग खान और आलिया भट्ट पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.