मुंबई. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शिवाय’ को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं. अजय ने अब अपनी बेटी न्यासा को लेकर यह खुलासा किया है कि वो उन्हें सेलिब्रिटी इवेंट्स में क्यों नहीं लेकर जाते हैं.
अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार और अफनी प्यारी बेटी न्यासा को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी बेटी को फिल्म के प्रमोशन या किसी सेलेब्रिटी इवेंट्स में इसलिए नहीं लेकर जाते हैं.
क्यों नहीं ले जाते सेलेब्रिटी इवेंट्स में ?
उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी को केवल पब्लिक इवेंट्स में ही ले जाता हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि वो न्यासा को यह बता सकें कि हमें समाज को किस नजरिये से देखने की जरूरत है.इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आप मेरी बेटी न्यासा को लड़कियों के लिए चलाए जा रहे स्माइल फाउंडेशन कैम्पेन में देख सकते हैं.
बता दें कि अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं. एक बेटा युग और बेटी न्यासा. जिसमें से न्यासा अब 13 साल की हो चुकी हैं. न्यासा को पढ़ाई- लिखाई और तैराकी का खौफ शौक है. न्यासा कई बार अजय के साथ शूट पर भी नजर आती हैं.