नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का बड़ा असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है. आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘सांसें‘ भी इसकी मार झेल रही हैं. दरअसल, फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है.जो कि पहले इसी 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी.
रिपोर्ट के मुताबिक रोमांटिक प्लस हॉरर मूवी सांसे इसी शुक्रवार यानि कल रिलीज होने वाली थी, लेकिन 500 और 1000 नोटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के फिल्म निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट को स्थगित कर दिया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अब यह फिल्म कब रिलीज होगी.
फिल्म निर्माती गौतम जैन ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि टीम के साथ बैठक के बाद हम पीएम मोदी के इस फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि निवेशक के तौर पर अच्छा है कि फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी जाए.
क्या है कारण ?
वहीं फिल्म के करीबी सूत्रों की मानें तो ऐसे समय में लोगों द्वारा फिल्म को प्राथमिकता देना बेहद मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आम आदमी को खुले पैसों से दिक्कत होगी. यही कारण रहा है कि निर्माताओं ने फिल्म की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. बता दें कि फिल्म में रजनीश दुग्गल, सोनारिका भदोरिया, हितेन तेजवानी और नीथा शेट्टी जैसे सितारे मौजूद हैं.