Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लापता हुए दो कन्नड कलाकारों में से एक की लाश मिली, दूसरे की तलाश जारी

लापता हुए दो कन्नड कलाकारों में से एक की लाश मिली, दूसरे की तलाश जारी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कन्नड फिल्म 'मस्तीगुडी' की शूटिंग के दौरान लापता हुए दो कलाकारों में से एक एक्टर उदय की डेड बॉडी मिल गई है, वहीं दूसरे कलाकार अनिल की तलाश अब भी जारी है.

Advertisement
  • November 9, 2016 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कन्नड फिल्म ‘मस्तीगुडी’ की शूटिंग के दौरान लापता हुए दो कलाकारों में से एक एक्टर उदय की डेड बॉडी मिल गई है, वहीं दूसरे कलाकार अनिल की तलाश अब भी जारी है. 
 
दो दिन पहले हुए थे लापता
7 नवंबर को फिल्म में स्टंट का सीन शूट करने के लिए फिल्म के हीरो के साथ दो कलाकार झील में कूदे थे, जिसमें से दो लापता हो गए थे, फिल्म के हीरो विजय को तुरंत ही बचा लिया गया था, लेकिन दोनों एक्टर्स की तलाश तभी से की जा रही थी.
 
बता दें कि फिल्म में एक स्टंट सीन को शूट करने के लिए तीन कलाकारों को चॉपर से टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कूदना था, तीनों कलाकार सीन की शूटिंग के लिए ही झील में कूदे थे.
 

Tags

Advertisement