Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 500 और 1000 के नोट बैन पर करण ने की PM मोदी की तारीफ और कपिल ने…

500 और 1000 के नोट बैन पर करण ने की PM मोदी की तारीफ और कपिल ने…

बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर मोदी सरकार के 1000 और 500 नोट के बैन का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का ये फैसला मास्टर स्ट्रोक है. ऐसा मारा है कि सीधे ग्राउंड के बाहर. सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. ये सच में काफी सराहनीय कदम है.

Advertisement
  • November 9, 2016 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर मोदी सरकार के 1000 और 500 नोट के बैन का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का ये फैसला मास्टर स्ट्रोक है. ऐसा मारा है कि सीधे ग्राउंड के बाहर. सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. ये सच में काफी सराहनीय कदम है.
 
वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर के मोदी के 1000 और 500 नोट के बैन के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज से पहले मैं कभी नहीं देखा कि एटीएम के बाहर इतनी लंबी लाइन लगी हो. इसके लिए मुझे आप पर गर्व है कि ऐसा माहौल देखने को मिला.
 
 
Have never seen such long lines in front of ATM machines before.. we r very proud of u sir @narendramodi #saynotoblackmoney pic.twitter.com/XugLNiMKVJ

कपिल शर्मा के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी, पूछा- ये हैं आपके अच्छे दिन ?

2000 के नए नोट पर बोले BIG B ये है ‘पिंक’ का असर

कपिल के इस ट्वीट से ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इससे वह खुश है या नहीं. हालांकि कुछ पहले कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध जूमेले ‘अच्छे दिन आएंगे’ पर जमकर भड़ास निकाला था. उन्होंने ट्वीट करके अपनी यह भड़ास निकाली थी.

Tags

Advertisement