बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर मोदी सरकार के 1000 और 500 नोट के बैन का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का ये फैसला मास्टर स्ट्रोक है. ऐसा मारा है कि सीधे ग्राउंड के बाहर. सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. ये सच में काफी सराहनीय कदम है.
This is truly a masterstroke move @narendramodi hits it out of the stadium
— Karan Johar (@karanjohar) November 8, 2016
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 8, 2016
कपिल शर्मा के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी, पूछा- ये हैं आपके अच्छे दिन ?
2000 के नए नोट पर बोले BIG B ये है ‘पिंक’ का असर
कपिल के इस ट्वीट से ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इससे वह खुश है या नहीं. हालांकि कुछ पहले कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध जूमेले ‘अच्छे दिन आएंगे’ पर जमकर भड़ास निकाला था. उन्होंने ट्वीट करके अपनी यह भड़ास निकाली थी.
Yeh hain aapke achhe din ? @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 9, 2016