Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या खत्म हो जाएगी सेंसर की कैंची की धार और ‘बोल्ड’ सीन्स से भरपूर होंगी फिल्में !

क्या खत्म हो जाएगी सेंसर की कैंची की धार और ‘बोल्ड’ सीन्स से भरपूर होंगी फिल्में !

अभी तक फिल्म मेकर्स फिल्मों में जमकर बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स को डालते हैं, लेकिन उनके इन सीन्स पर अंत में सेंसर की कैंची चल जाती है. अब उन फिल्ममेकर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्मों के बोल्ड सीन्स पर चलने वाली कैंची की धार अब खत्म होने वाली है.

Advertisement
  • November 9, 2016 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अभी तक फिल्म मेकर्स फिल्मों में जमकर बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स को डालते हैं, लेकिन उनके इन सीन्स पर अंत में सेंसर की कैंची चल जाती है. अब उन फिल्ममेकर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्मों के बोल्ड सीन्स पर चलने वाली कैंची की धार अब खत्म होने वाली है.
 
अंग्रेजी अखबार Hindustan times के अनुसार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने अब फिल्मों  से बोल्ड सीन्स न हटाने का मन बना लिया है. दरअसल, सेंसर बोर्ड ने सीबीएफसी में सुधार के लिए सरकार द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल समिति की सिफारिशों को मान लिया है. इसके अन्तर्गत अब सेंसर बोर्ड फिल्मों में सीन और डायलॉग पर बिना कैंची चलाए उसे रिलीज करने का प्रमाण पत्र देगी. 
 
इन फिल्मों के लिए बनाई जाएंगी नई श्रेणी
इतना ही नहीं श्याम बेनेगल समीति की सिफारिशों में अब अधिक वयस्क सामग्री वाली फिल्मों के लिए एक नई श्रेणी ए/सी बनाई गई है. हालांकि इनदिनों सभी फिल्मों में इस तरह का कंटेंट शामिल है, इसलिए इन फिल्मों के लिए डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ‘UA’ सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड से भि‍ड़ते नजर आते हैं. इसलिए सेंसर बोर्ड ने बोल्ड और न्यूड कंटेट वाली फिल्मों को लेकर कई और श्रेणियों को शामिल करने का फैसला लिया है. जिनमें दो  नई श्रेणी यू/ए 12 प्लस और यू/ए 15 प्लस हैं.
 
खबर यह भी है कि सेंसर बोर्ड जल्द ही इन नई कैटगरी के सुझाव को सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के पास भेजेगी. जिसके बाद इस मुद्दे पर आखिरी फैसला सरकार को ही करना है.

Tags

Advertisement