Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुछ महीने पहले ही दिया था दूसरे बच्चे को जन्म, अब सरोगेसी को भी तैयार करदाशियां

कुछ महीने पहले ही दिया था दूसरे बच्चे को जन्म, अब सरोगेसी को भी तैयार करदाशियां

रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां अपने स्टाइल, रिलेशनशिप हो या अपनी प्रग्नेंसी को लेकर आए दिन किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहती हैं. हाल ही में किम करदाशियां ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं. किम ने अपने तीसरे बच्चे को लेकर कहा है कि वह चाहती हैं कि उनका तीसरा बच्चा सरोगेसी के जरिए हो.

Advertisement
  • November 8, 2016 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

न्यूयार्क. रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां अपने स्टाइल, रिलेशनशिप हो या अपनी प्रग्नेंसी को लेकर आए दिन किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहती हैं. हाल ही में किम करदाशियां ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं. किम ने अपने तीसरे बच्चे को लेकर कहा है कि वह चाहती हैं कि उनका तीसरा बच्चा सरोगेसी के जरिए हो. 

बता दें कि कुछ महीने पहले ही किम ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. यह इच्छा भी खुद किम ने ही जाहिर की है. किम ने ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ के नए एपिसोड में कहा ‘मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि मुझे अब सरोगेसी भी ट्राय करना चाहिए.’ 

हालांकि यह बात सुनकर किम की मां क्रिस जेनर भी हैरान हैं. आपको बता दें कि इससे पहले किम करदाशियां और कान्ये वेस्ट दो बच्चों के माता-पिता हैं. इनमें एक बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट शामिल हैं.

Tags

Advertisement