Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देश के वीर जवानों के साथ अक्षय कुमार, बोले- मैं रील हीरों, असली ये हैं

देश के वीर जवानों के साथ अक्षय कुमार, बोले- मैं रील हीरों, असली ये हैं

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय मंगलवार को जम्मू-कश्मीर BSF बेस कैंप के जवानों से मिलने पहुंचे. इस खास मौके पर पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अक्षय ने कहा, 'मैं फिल्मों का हीरो हूं, आप रियल हीरो हैं.

Advertisement
  • November 8, 2016 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय मंगलवार को जम्मू-कश्मीर सीमा सुरक्षा बल बेस कैंप के जवानों से मिलने पहुंचे. इस खास मौके पर पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद गुरनाम सिंह, जितेंद्र कुमार और सुशील कुमार को श्रदांजिल दी. इस मौके पर अक्षय ने  कहा, ‘मैं फिल्मों का हीरो हूं, आप रियल हीरो हैं. देश के असली हीरो तो आपलोग हैं.’
 
बता दें कि जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय के पडांल में पहुंचते ही ‘भारत माता की जय’ के नारे गुंजने लगे और जवान तिंरगा लहराने लगे. अक्षय ने कहा कि वो खुद को भाग्‍यशाली महसूस कर रहे हैं, जो उन्‍हें सैनिकों से मिलने का मौका मिला है. अक्षय ने सैनिकों से मुलाकात कर उन्‍हें रीयल हीरो बताया.
 
 

Tags

Advertisement