मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या बच्चन की ब्यूटी दिन पर दिन इतनी ज्यादा बढ़ती जा रह रही है कि आपकी दिल की धड़कन रूक सकती है. ऐश्वर्या राय बच्चन इससे पहले इतनी ज्यादा हॉट कभी नहीं लगी.
ऐसा हॉट अवतार जो आपने पहली बार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दिखा. भले ही इस फिल्म में ऐश्वर्या कम देर के लिए ही नजर आईं थी, लेकिन वो जितने देर के लिए आई वह बस छा गईं.
अब हाल ही में ऐश्वर्या ने मैग्जीन ‘हार्पर बाजार’ के कवर पेज पर के हॉट फोटोशूट करवाया है. इस फोटो में ऐश्वर्या काफी सुंदर और एट्रेक्टिव लग रही हैं. 42 साल की ऐश्वर्या का इतने दिन के बाद किसी मैंग्जीन के कवर पेज के लिए ऐसा हॉट फोटोशूट करवाया है. ओलिव कलर के ड्रेस में ऐश किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं लग रही हैं.
बता दें कि प्रेग्नेंसी के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म ‘जज्बा’ और ‘सरबजीत’ से बॉलीवुड में कमबैक किया लेकिन ये फिल्म नहीं चली. वहीं ऐ दिल है मुश्किल में पूरी तरह ऐश्वर्या ही छाई रहीं. इस फिल्म को लेकर कई तरह की बातें भी कही गई कि ऐश्वर्या से उनके सास-ससुर गुस्सा है साथ ही अभिषेक भी लेकिन एक फंक्शन के दौरान अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि घर में वह किससे फैशन टिप्स लेते हैं तो वह कहते हैं कि ऐश्वर्या और अराध्या इसमें मेरा हेल्प करती हैं. बता दें कि फिल्म ऐ दिल है मुश्किल 28 अक्टूूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया.