Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिंदास बिपाशा ने खोले अपने प्रेग्नेंसी से जुड़े राज, कहा-हमारी जिंदगी के इस…

बिंदास बिपाशा ने खोले अपने प्रेग्नेंसी से जुड़े राज, कहा-हमारी जिंदगी के इस…

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी शादी के बाद से ही आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं, लेकिन बिपाशा ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement
  • November 8, 2016 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी शादी के बाद से ही आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं, लेकिन बिपाशा ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
 
आगे उन्होंने कहा कि ये हमारी जिंदगी है इसलिए इसको लेकर फैसला हम पर छोड़ दें. मेरी प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. पता नहीं कौन ये अफवाह उड़ा रहा है.’ बता दें कि पिछले कई दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं. खबरों में इन बातों तक का भी जिक्र था कि बिपाशा को पिछले महीने कई बार डॉक्टर के पास जाते हुए देखा गया. इसके अलावा बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हाल ही में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गए थे.
 
 
हालांकि कुछ समय से दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि बिपाशा, करण के फ्रेंड सर्कल से खुश नहीं हैं. दोनों ने एक साल तक डेट करने के बाद इस साल अप्रैल में शादी की थी. दोनों 2015 की फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर मिले थे और वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
 
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर की बिपाशा से पहले दो शादियां हो चुकी थीं. 2008 में करण ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी लेकिन शादी के 10 महीने बाद दोनों अलग हो गए. 2012 में करण ने जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन ये शादी भी नहीं चल पाई और 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
 

Tags

Advertisement