मुंबई. इन दिनों करण जौहर अपने टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर चर्चा में हैं. शो के पांचवे सीजन के पहले एपिसोड की शुरुआत शाहरुख-आलिया के साथ शुरु हुई. तो वहीं दूसरे एपिसोड में पहली बार ट्विंकल खन्ना करण की मेहमान बनने वाली हैं.
शो में अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल खन्ना नजर आने वाली हैं. शो के प्रोमों का वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्विंकल, अक्षय को कुछ ऐसा कहती हैं जिससे अक्षय भी हो जाते हैं शर्म से लाल.
यकीन मानिए शो में ट्विंकल खन्ना आपको खूब इंटरटेन करने वाली हैं. प्रोमों से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. प्रोमो में ट्विंकल कहती हैं, ‘मैंने अक्षय को कह दिया था जब तक वो सेंसिबल मूवीज नहीं शुरू करेंगे तब तक मैं दूसरा बच्चा पैदा नहीं करूंगी. इस पर अक्षय ने कहा, देखा मुझ पर क्या बीतती है.’
करण ने ट्विंकल से पूछा ऐसा क्या है जो बॉलीवुड के तीनों खानों के पास नहीं है और अक्षय के पास है. इस पर ट्विंकल ने कहा, ‘एक्स्ट्रा इंचेज.’ अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि करण के साथ खिलाड़ी स्टार और उनकी बीवी ट्विंकल की बातचीत इंट्रेस्टिंग होने वाली है.