मुंबई. बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा आजकल अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको 2’ में नजर आ रही हैं. जहां एक ओर इस शो को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज भी है, वहीं उनके फैन्स को यह शिकायत भी रही है कि उन्होंने शो में हिंदी नहीं बोला है. लेकिन प्रियंका ने अपने फैन्स की ये शिकायत दूर कर दी है.
दरअसल, प्रियंका ने अपने फैन्स के लिए क्वांटिको से एक नया वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका हिंदी में बोलती हुई नजर आ रही हैं. इस सीन में प्रियंका कहीं फंसी हुई दिख रही हैं, जहां उन्हें कोई लड़की बचाने आती है और उनसे हिन्दी में बात कर रही है. प्रियंका भी उनका जवाब हिंदी में ही दे रही हैं, जो उनके फैन्स के लिए लिए किसी सरपराइज से कम नहीं है.
वहीं इसके अलावा प्रियंका ने एक ट्वीट भी पोस्ट किया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि क्वांटिको के शूट के दौरान हिन्दी में डायलॉग बोलकर बहुत मजा आया है.’