Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति ने प्रियंका के काम को लेकर किया ऐसा ट्विट, जिसे देखकर आप कहेंगे What

परिणीति ने प्रियंका के काम को लेकर किया ऐसा ट्विट, जिसे देखकर आप कहेंगे What

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा की पहले मराठी गाना गाने के लिए तारीफ की है. परिणीति ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- मीमी दीदी आप एक सुपरहीरो हो. हर चीज को करने में माहिर हो. यह अब तक का बेस्ट डेब्यू है.

Advertisement
  • November 6, 2016 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा की पहले मराठी गाना गाने के लिए तारीफ की है. परिणीति ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- मीमी दीदी आप एक सुपरहीरो हो. हर चीज को करने में माहिर हो. यह अब तक का बेस्ट डेब्यू है.
 

परिणीति अपनी आने वाली फिल्म मेरी प्यारी बिंदू में गाना गाने वाली है. यह फिल्म एक रोमेंटिक ड्रामा मूवी होगी. अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर परिणीति काफी एक्साइटेड हैं. इसके प्रियंका के प्रोडक्शन की फिल्म वेंटिलेटर जो कि एक मराठी कॉमिक मूवी है के लिए भी परिणीति बहुत उत्सुक हैं. वेंटिलेटर को प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में आशुतोष गोवारिकर लीड रोल में हैं.
 
वेंटीलेटर’ में प्रियंका गेस्ट अपीयरेंस दे रही हैं. वह वर्तमान में न्यूयॉर्क में अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ की शूटिंग कर रही हैं. यह राजेश मापुस्कर द्वारा निर्देशित फिल्म में शरमन जोशी और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement