मुंबई. पिछले काफी दिनों से रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘गोलमाल 4’ के लिए लीड एक्ट्रेस के नामों की चर्चा हो रही है. काफी चर्चा के बाद रोहित ने परिणीति को लेने का फैसला कर लिया है.
खबरों की मानें तो रोहित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और परिणीति में से किसी एक एक्ट्रेस को लेना चाहते थे, लेकिन फाइनल नहीं कर पा रहे थे कि किसे लें. इसके बाद उन्होंने दोनों एक्ट्रेस से मुलाकात की. श्रद्धा ने रोहित से थोड़ा समय मांगा लेकिन परिणीति ने तुरंत इस फिल्म के लिए हां कर दी. हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया फिर आलिया भट्ट का. लेकिन अब इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को फाइनल कर लिया गया है. परिणीति ने हाल ही में फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ की शूटिंग पूरी की है.
बता दें कि परिणीति जल्द ही आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में आयुष्मान खुराना संग नजर आनेवाली हैं. इसके बाद वे फिल्म ‘तकदुम’ में सुशांत सिंह राजपूत संग दिखाई देंगी.