मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो वह चाहे सोशल मीडिया पर हो या पब्लिक प्लेस पर. इसी तरह बॉलीवुड स्टार किड्स को भी उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वो कुछ भी करते हैं मीडिया में उनको लेकर खबरें आ जाती हैं.
दरअसल पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो समय-समय पर अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार की वजह से की बहुत लोग कमेंट करते हैं. जहां कुछ लोगों को उनकी ये फोटोज पसंद आती हैं वहीं बहुत से लोग इनका विरोध करते हैं.
साइबर पुलिस से लेकर मोरल पुलिस तक उनके पोस्ट पर गंदे कमेंट करते रहते हैं. कई लोगों ने उन्हें वेश्या (स्लट) तक कह दिया और उनसे ये भी पूछा है कि क्या वो पोर्न फिल्मों के लिए तैयार हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया ने बताया कि इस तरह की प्रतिक्रिया से वो बहुत आहत होती हैं. उन्होंने कहा- कुछ बहुत अच्छे कमेंट होते हैं. वहीं कुछ लोग दुखी कर देते हैं. लेकिन अगर मैं कहूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता तो यह झूठ होगा.
आलिया ने कहा ‘लोग कहते हैं ओह ये कितनी अच्छी है. ये केवल अपना शरीर दिखाती है. किसी को यह नहीं पता कि पढ़ाई में मुझे हमेशा अच्छे ग्रेड्स मिलते हैं. किसी ने ये भी कमेंट किया था ओह ये बॉलीवुड के लिए नहीं बल्कि पोर्न के लिए तैयारी कर रही है.’
‘अगर मैं बिकिनी पहनती हूं इसकी वजह से लोग मुझे ऐसे लेंगे. इससे यह कैसे साबित होता है कि मैं बॉलीवुड की बजाए पोर्न के लिए तैयार हो रही हूं. क्या आपने बॉलीवुड की फिल्मों में या बीच पर लोगों को बिकिनी पहने नहीं देखा है? सभी खूबसूरत और सेक्सेजफुल एक्ट्रेसेज ने बिकिनी पहनी हैं. क्या वो पोर्न के लिए तैयार हैं? मेरे लिए यह कमेंट काफी कन्फ्यूज करता है.’
खैर ऐस भद्दे कमेंट वाकई में हर लड़की को परेशान करते हैं तो वो चाहे सेलिब्रिटीज के लिए हो या फिर आम लड़की के लिए. बता दें कि आलिया जल्द किसी बॉलीवुड फिल्म में दिख सकती हैं. इसी वजह से वो दुनिया के फेमस फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही हैं.