मुंबई. इन दिनों देश के सबसे बड़े रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ की खूब चर्चा हो रही है. जिसमें कंटेस्टंट स्वामी ओमजी महाराज ने पब्लिटी पाने के लिए कई तरीके आजमाएं. लेकिन अब आपको वो बिग बॉस के घर में नहीं नजर आएंगे. इस वीक एलिमिनेशन राउंड में ओमजी महाराज घर से बाहर हो गए.
हालांकि लोगों को इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि उनका एविक्शन हुआ है या फिर उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है. ओम स्वामी बिग बॉस के घर में आने वाले शुरुआती कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. बाबा जी शुरु से ही अपने अजीब व्यवहार के चलते सुर्खियों में बने रहे.
बाबा जी ‘बिग बॉस’ के घर में कई कंटेस्टेंट्स से भिड़ चुकें हैं, लेकिन लोपामुद्रा से उनका कई बार झगड़ा हो होता रहता थै. अपने एविक्शन के दिन बाबा जी ‘रॉक स्टार’ के अवतार में नजर आए. बाबा जी को यह एहसास तक नहीं था कि उन्हें आज ‘बिग बॉस’ के घर को अलविदा कहना होगा.
इसके अलावा ‘बिग बॉस’ के घर में ओमजी चोरी करने से भी नहीं चूके. एक एपिसोड के दौरान उन्हें डियो की बोतल चुराते देखा गया था. इसके अलावा, वो लोपामुद्रा को काले जादू की धमकी भी देते थे. ओमजी का मोनालिसा के साथ पूल डांस की भी बहुत चर्चा हुई.
इतना ही नहीं, हाल ही में जब मोनालिसा के साथ लोपामुद्रा स्विमिंग पूल में उतरी थीं, तब उन्होंने कमेंट किया था- वाह क्या अदाए हैं. जो लोपा को कुछ नागवार तो गुजरा. लेकिन वे इग्नोर कर गईं.
इन सब के बावजूद भी इस सीजन में अब तक बाबा जी सबसे ज्यादा हिट रहे हैं. उनकी अजब-गजब बातों ने दर्शकों को ‘पकाने’ के साथ साथ उनका खूब मनोरंजन भी किया.