मुंबई. बॉलीवुड के बिंदास एक्टर रणवीर सिंह कभी भी शर्माते नहीं है. हमेशा हर बात खुलकर कहते हैं. हाल ही रणवीर से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो इस बार वो शादी के साथ-साथ तो बच्चों तक पहुंच गए.
दरअसल बाजीराव एक्टर से एक इंटरव्यू के दौरान उनके रिलेशनशिप के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस तरह के कई रिलेशनशिप्स में रहा हूं. वो मेरी जिंदगी का एक दौर था. पहले रिश्तों में अटैचमैंट नहीं होता था. लेकिन अब बहुत सी चीजें बदल गईं है. मैं इस तरह के रिश्तों के बारे में सोच भी नहीं सकता. मैं एक फैमिली मैन बनना चाहता हूं और मुझे बच्चे बेहद पसंद हैं.
इस बार रणवीर बोलते-बोलते बहुत कुछ कह गए. इशारा साफ है कि जैसे वो सेटल होंगे वो जल्द शादी कर लेंगे. रणवीर की शादी से बेशक उनके फैन्स काफी खुश होंगे. लेकिन उन लड़कियों का दिल टूट सकता है, जो अपने मन ही मन में रणवीर के डेट कर रही हैं.
बता दें कि रणवीर मुंबई में फिल्म पद्मावति की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं. इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म बेफिक्रे की वजह से चर्चा में हैं, जो 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है.