Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजस्थान पुलिस को दिखाई जाएगी Pink, महिलाओं के प्रति संवेदना बढ़ाना है मकसद

राजस्थान पुलिस को दिखाई जाएगी Pink, महिलाओं के प्रति संवेदना बढ़ाना है मकसद

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पिंक' ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है लेकिन यह फिल्म को लोगों को अवेयर करने का भी काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान पुलिस के जवानों को एक ट्रेनिंग सेशन के तहत सामूहिक रूप से दिखाई जाएगी. इसके लिए एडीजी सिविल राइट्स ने सभी पुलिस अधीक्षकों कोऑफिशियल इनवाइट किया है.

Advertisement
  • November 5, 2016 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘पिंक’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है लेकिन यह फिल्म को लोगों को अवेयर करने का भी काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान पुलिस के जवानों को एक ट्रेनिंग सेशन के तहत सामूहिक रूप से दिखाई जाएगी. इसके लिए एडीजी सिविल राइट्स ने सभी पुलिस अधीक्षकों कोऑफिशियल इनवाइट किया है. 
 
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि महिला अपराध की संवेदनशीलता पर बनी ‘पिंक’ से पुलिसकर्मियों का नजरिया बदलेगा. इससे पुलिसकर्मियों में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी.यह फिल्म एक तरह से एटीट्यूट चेंज की ट्रेनिंग के जैसी है.
 
कई राज्यों की पुलिस देख चुकी
बिग बी और तापसी पन्नू स्टारर ‘पिंक’ 16 सितम्बर को रिलीज हुई थी. फिल्म लैंगिक निष्पक्षता, समानता और संवेदनशीलता को बहुत प्रभावी ढंग से दिखाया गया है. कई राज्यों में इसे पुलिस की भी सराहना मिली है.
 
पुलिस का इसे देखना जरूरी
समय-समय पर पुलिसकर्मियों को महिला अपराध और उनके अनुसंधान की ट्रेनिंग दी जाती है. फिर भी इस फिल्म में महिलाओं के सम्मान, उनके अधिकारों की रक्षा के बारे में भी बेहतर तरीके से समझाया गया है. इसमें महिला संबंधी अपराध में अनुसंधान के बारे और शून्य नम्बर की एफआईआर के बारे में भी जानकारी दी गई है. 
 

Tags

Advertisement