Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आदित्य पंचोली को पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में एक साल की जेल

आदित्य पंचोली को पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में एक साल की जेल

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली हमेशा से B टाउन में किसी न किसी वजह से खबरों में बन रहते हैं. आदित्य पंचोली को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है. मुंबई की अंधेरी अदालत के मजिस्ट्रेट अमिताभ पंचभाई ने शुक्रवार को आदि‍त्य पंचोली को पड़ोसी पर हमला करने को लेकर दोषी ठहराते हुए एक साल की साधारण सजा सुनाई है. इसके अलावा इस घटना के लिए आदित्य पंचोली को 20,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया गया है.

Advertisement
  • November 5, 2016 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली हमेशा से B टाउन में किसी न किसी वजह से खबरों में बन रहते हैं. आदित्य पंचोली को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है. मुंबई की अंधेरी अदालत के मजिस्ट्रेट अमिताभ पंचभाई ने शुक्रवार को आदि‍त्य पंचोली को पड़ोसी पर हमला करने को लेकर दोषी ठहराते हुए एक साल की साधारण सजा सुनाई है. इसके अलावा इस घटना के लिए आदित्य पंचोली को 20,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया गया है.
 
हालांकि आदित्य पंचोली के वकील ने इस सजा का फरमान जारी होते ही कोर्ट में बेल के लिए अपील की, जिसके चलते बेल मिलते ही जल्द से जल्द आदित्य कोर्ट से बाहर आ सकें, जुर्माने की कुछ राशि का भुगतान कर दिया गया. बेल के लिए आदित्य पंचोली की ओर से 12,000 रुपये की राशि की अदायगी की गई. 
 
बता दें कि आदित्य पंचोली के खि‍लाफ साल 2005 में यह मामला दर्ज करवाया गया था. शि‍कायतकर्ता ने अपनी शि‍कायत में यह आरोप लगाए थे कि आदित्य पंचोली द्वारा किए हमले में उन्हें नाक से खून से लेकर कई गंभीर चोटें आईं. हालांकि आदित्य ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि चोट लगने के सभी दावे वेबुनियाद हैं, यह सूझ-बूझ से लगाए गए आरोप हैं इसलिए यह केस एक दिन बाद दर्ज करवाया गया.’
 
बता दें कि पहले भी इन वजहों से पंचोली खबरों में रहे हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत से इश्क के चक्कर में तो कभी कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से संबंध को लेकर. अक्सर आदित्य पंचोली शादीशुदा होने के बावजूद इनकी लिंक अप बॉलीवुड के दूसरी एक्ट्रेस से रिलेशनशिप को लेकर खबर में आते रहते हैं. 
 

 

Tags

Advertisement