Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुझे इन हीरोइनों ने बनाया ‘प्लेब्वॉय’ – रणबीर कपूर

मुझे इन हीरोइनों ने बनाया ‘प्लेब्वॉय’ – रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल को लेकर ऐसे राज खोले हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, रणबीर ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के वॉयस टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपनी कथित अफेयर्स और ब्रेकअप पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने साथ जोड़े जाने वाले नामों दीपिका और कट्रीना पर भी निशाना साधा है.

Advertisement
  • November 5, 2016 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल को लेकर ऐसे राज खोले हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, रणबीर ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के वॉयस टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपनी कथित अफेयर्स और ब्रेकअप पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने साथ जोड़े जाने वाले नामों दीपिका और कट्रीना पर भी निशाना साधा है.
 
शो के दौरान रणबीर ने दीपिका और कट्रीना पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से ही सही, लेकिन करियर के शुरुआत में मैंने जैसी फिल्में कीं और जिस तरह से मेरा दो एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया, उससे लोगों के मन में यह धारणा बन गई कि मैं एक ‘प्लेब्वॉय’ और ‘सीरियल डेटर’ हूं. ये पूरी तरह तो नहीं लेकिन कुछ हद तक सही है.
 
हालांकि रणबीर ने शो के दौरान इन दोनों एक्ट्रेस का नाम तो नहीं लिया, लेकिन समझदार के लिए तो इशारा ही काफी है. और फिर वो खबरें भी किसी से छिपी नहीं हैं कि रणबीर, दीपिका और कट्रीना के साथ रिलेशनशिप में थे.
 
‘ऐ दिल है मुश्किल’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
बता दें कि रणबीर इनदिनों हाल ही रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की कामयाबी को बेहद एंज्वॉय कर रहे हैं. रणबीर की यह फिल्म रिलीज से पहले विवादों के कारण सुर्खियों में लगातार बनी रही है और फिर रिलीज होने के बाद इसने अब तक वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है.

Tags

Advertisement