मुंबई. बॉलीवुड की पहली थ्रीसम मूवी इश्‍क जुनून का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. जी म्‍यूजिक कंपनी ने फिल्म के इस नए गाने ‘कभी यूं भी’ को यूट्यूब पर अपलोड किया है. खास बात यह है कि इस गाने को बिना सेंसर किए अपलोड किया गया है, इस गाने को अब तक का सबसे बोल्ड गाना करार दिया गया है.
फिल्म ‘इश्‍क जुनून’ के इस गाने में एकट्रेस दिव्या सिंह अपने सह अभिनेता राजबीर सिंह और अक्षय रंगशाही के साथ इंटिमेट होते नजर आ रही हैं. गाने ने बोल्डनेस की सारी हदें पार दी है. इसमें से सेक्स सीन की भरमार है. हालांकि हॉट सीन्स के अलाव गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं.
गाने के बोल अजीम शिराजी ने और आवाज वर्धन सिंह ने दिए हैं. फिल्म के इस गाने ने अपलोड होने के बाद से ही हंगामा मचा दिया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने भी लांच होते ही हड़पंप मचा दिया था.